मछराली के समीप सड़क होगी चौड़ी

फोटो सहित- संवाद सहयोगी साहो चंबा-साहो मार्ग पर मछराली के समीप वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। तंग हुए मार्ग पर डंगे का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। चंबा-साहो मार्ग पर मछराली में भूस्खलन के चलते सड़क की चौड़ाई काफी कम पड़ गई थी जिस कारण यहां से वाहन लेकर गुजरने वाले चालकों को काफी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 03:41 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 03:41 PM (IST)
मछराली के समीप सड़क होगी चौड़ी
मछराली के समीप सड़क होगी चौड़ी

फोटो सहित-

संवाद सहयोगी, साहो : चंबा-साहो मार्ग पर मछराली के समीप वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। तंग मार्ग पर डंगे का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। चंबा-साहो मार्ग पर मछराली में भूस्खलन के चलते सड़क की चौड़ाई काफी कम पड़ गई थी, जिस कारण यहां से वाहन लेकर गुजरने वाले चालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। आलम यह था कि यदि कोई बस या अन्य बड़े वाहन उक्त स्थान से गुजरते थे तो राहगीरों को भी चलने के लिए जगह नहीं बचती थी। यही नहीं मार्ग तंग होने के कारण यहां पर हमेशा जाम जैसी स्थिति बनी रहती थी। इसके लिए चालकों और लोगों ने लोक निर्माण विभाग से उक्त स्थान पर मार्ग को चौड़ा करने की मांग की थी। विभाग ने समस्या के समाधान के लिए डंगा लगाने का कार्य शुरू किया था, जो कि अब अपने अंतिम चरण में हैं। उक्त स्थान पर डंगा लगाने के लिए लोगों ने लोक निर्माण विभाग का आभार व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि साहो मार्ग की पहले की तुलना में हालत काफी सुधर चुकी है, लेकिन, मछराली माता मंदिर के समीप हमेशा परेशानी पेश आती थी। डंगे का कार्य अंतिम चरण में होने के चलते लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही उक्त स्थान पर मार्ग चौड़ा होगा। उधर, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता नितेन महाजन का कहना है कि डंगे का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश है।

chat bot
आपका साथी