दीवारों पर बनाए कोरोना के खिलाफ जागरूकता पोस्टर

कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में खौफ का माहौल है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 06:04 PM (IST)
दीवारों पर बनाए कोरोना के खिलाफ जागरूकता पोस्टर
दीवारों पर बनाए कोरोना के खिलाफ जागरूकता पोस्टर

संवाद सहयोगी, सलूणी : कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में खौफ का माहौल है। इस घातक वायरस से दुनियाभर में अब तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में देश में वायरस से बचाव के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं। इस बीच तमाम जागरूकता फैलाने वाले संदेशों से जागरूक किया जा रहा है। सलूणी बाजार में लिग्गा के आर्टिस्ट विपिन नरियाल ने पोस्टर से लोगों को संदेश दिया है। दीवारों पर मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाने, लगातार हाथ धोने के बारे में बताया गया है। दीवारों पर कोरोना कल आना के पोस्टर लगाए गए हैं। स्थानीय लोगों में इन पोस्टर को लेकर खासी रुचि है और वे इन्हें देखने के लिए और इनके साथ सेल्फी लेने के लिए भी आ रहे हैं। ये पोस्टर विपिन ने बनाए हैं। उन्होंने पोस्टर में अपना नाम भी लिख दिया है। कहा कि यह कोरोना को लेकर लोगों के मन में अलग विचार देता है और उन्हें जरूरी सावधानियां बरतने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि इसने एक उत्साह पैदा किया है और इससे मकसद पूरा हुआ। एसडीएम सलूणी किरण भड़ाना ने भी पोस्टर की तारीफ की है।

chat bot
आपका साथी