भरमौरी ने कोरोना वारियर्स को बांटी किटें

संवाद सहयोगी चंबा मेडिकल कॉलेज चंबा में डॉक्टर स्टाफ नर्स समेत अन्य पैरामेडिकल स्टाफ क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 04:59 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 04:59 PM (IST)
भरमौरी ने कोरोना वारियर्स को बांटी किटें
भरमौरी ने कोरोना वारियर्स को बांटी किटें

संवाद सहयोगी, चंबा : मेडिकल कॉलेज चंबा में डॉक्टर, स्टाफ नर्स समेत अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने किटें बांटी। इस दौरान शारीरिक दूरी का खास ख्याल रखा गया। इस मौके पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज में जुटे कोरोना योद्धाओं का हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान पूरी दुनिया की निगाहें डॉक्टर पर टिकी हुई हैं, जो बिना किसी छुट्टी के लगातार सेवाएं दे रहे हैं। कोरोना संक्रमण की चपेट में कई डॉक्टर, स्टाफ नर्स समेत अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के लोग आए हैं, लेकिन उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा तथा सेवा में जुटे रहे। सभी लोग निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा का दायित्व भी बहुत जरूरी है। कोरोना से बचने के लिए सुरक्षा उपकरण दिए जा रहे हैं, ताकि उन्हें सहायता मिले। सुरक्षा किट में मास्क, सैनिटाइजर, दस्ताने समेत अन्य सामान उपलब्ध है, जिससे आने वाले समय में डॉक्टर अपनी सहायता सुरक्षा कर सकते हैं। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीरज नैयर समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी