एनएचपीसी ने बताए कोरोना से बचाव के उपाय

एनएचपीसी के चमेरा पावर स्टेशन-तीन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 04:44 PM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 04:44 PM (IST)
एनएचपीसी ने बताए कोरोना से बचाव के उपाय
एनएचपीसी ने बताए कोरोना से बचाव के उपाय

संवाद सहयोगी, चंबा : एनएचपीसी के चमेरा पावर स्टेशन-तीन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक करने को लेकर अभियान आरंभ किया गया है। अभियान के अंतर्गत एसडीएम कार्यालय भरमौर, मुख्य बाजार, एनएचपीसी चमेरा-तीन बांध खड़ामुख, गरोला में कोरोना से बचने के उपायों की जानकारी दी गई।

बार-बार हाथ धोने, सही तरीके से मास्क पहनने और दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ 'जब तक दवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं' के नारे को दर्शाते बैनर का प्रदर्शन किया गया। एनएचपीसी की ओर से चंबा जिले में उत्पादित की जाने वाली 1251 मेगावाट विद्युत में चमेरा पावर स्टेशन तीन 231 मेगावाट विद्युत का महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। चमेरा पावर स्टेशन तीन विद्युत उत्पादन के अलावा स्थानीय क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

चमेरा पावर स्टेशन तीन द्वारा लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद और फंसे हुए श्रमिकों के लगभग 320 परिवारों को राशन सामग्री, 50 परिवारों को स्वच्छता किट, मास्क व हैंडवॉश आदि का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त एडीएम भरमौर को सरकारी कार्यालयों में आने वाले आम लोगों के इस्तेमाल के लिए पेडेस्टल हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर का वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी