तेलका-लचोड़ी सड़क पर गड्ढों की भरमार

तेलका-लचोड़ी तक 25 किलोमीटर सड़क की हालत खराब हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 04:51 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:22 AM (IST)
तेलका-लचोड़ी सड़क पर गड्ढों की भरमार
तेलका-लचोड़ी सड़क पर गड्ढों की भरमार

संवाद सहयोगी, चंबा : तेलका-लचोड़ी तक 25 किलोमीटर सड़क की हालत खराब हो चुकी है। कोलतार उखड़ चुकी है और जगह-जगह गहरे गड्ढे पड़ गए हैं। वाहन चालकों समेत राहगीरों को दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है।

दो साल पहले सड़क के कुछ भाग पर कोलतार डाली गई थी जो अब पूरी तरह से उखड़ चुकी है। वाहन गुजरते ही सड़क से धूल-मिट्टी उड़ती है।

स्थानीय निवासी अजय कुमार, संजय कुमार, नरेश कुमार, चैन सिंह, योग राज, कमल कुमार, सुनील कुमार, सुरेंद्र, मान सिंह, केवल व रवि कुमार ने बताया कि उपरोक्त सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी है। वाहन चालकों समेत राहगीरों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है। कई बार संबंधित विभाग को अवगत करवाया गया परंतु अभी तक सड़क की हालत नहीं सुधर पाई है। सड़क में गड्ढों की वजह से हादसों का भी खतरा बना हुआ है।

इस मसले पर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग सलूणी सुरेश चंदेल ने कहा कि अभी बरसात के दिनों में कोलतार बिछाना संभव नहीं है। अगले महीने सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा। मौजूदा समय में तेलका- लचोड़ी सड़क को ठीक करने का कार्य चल रहा है। सड़क के खराब हो चुके भाग को शीघ्र ही ठीक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी