दुकानों के बाहर शारीरिक दूरी के लिए बनाए सर्किल

कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए सरकार के साथ चंबा के व्यापारी भी पूरा सहयोग कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 06:00 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:00 PM (IST)
दुकानों के बाहर शारीरिक दूरी के लिए बनाए सर्किल
दुकानों के बाहर शारीरिक दूरी के लिए बनाए सर्किल

संवाद सहयोगी, चंबा : कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए सरकार के साथ चंबा के व्यापारी भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। चंबा में जिला प्रशासन के आग्रह के चलते रविवार को व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। इस दौरान सिर्फ सब्जी व दवा की दुकानें खुली रहीं। बाजार बंद होने से पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान जिला प्रशासन ने चंबा में शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए दुकानों के बाहर सर्किल बनाने का कार्य किया। चंबा में दुकानों के आगे लगाए गए सर्किल की संख्या बढ़ाई गई।

चंबा में हालांकि कोरोना संक्रमण की संख्या काफी कम है, लेकिन फिर भी जिला प्रशासन कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहता है। इसी कारण एहतियात बरतते हुए रविवार को चंबा शहर को पूरी तरह बंद किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी