चंबा पुल‍िस ने पंजाब से दबोचा उद्घोषित अपराधी

चंबा पुलिस के पीओ सैल ने अदालत से उद्घोषित एक और अपराधी को पंजाब के लोहियां खास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

By Munish DixitEdited By: Publish:Mon, 06 Mar 2017 05:01 PM (IST) Updated:Mon, 06 Mar 2017 05:14 PM (IST)
चंबा पुल‍िस ने पंजाब से दबोचा उद्घोषित अपराधी
चंबा पुल‍िस ने पंजाब से दबोचा उद्घोषित अपराधी

जेएनएन, चंबा: पुलिस के पीओ सैल ने अदालत से उद्घोषित एक और अपराधी को पंजाब के लोहियां खास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उद्घोषित अपराधी रंजीत सिंह  निवासी पुनिया रेउया, तहसील नकोदर, जिला जालंधर को लोहियां खास से दबोचने में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें: बगतपुर में ढांक से गिरकर अधेड़ की मौत

रंजीत सिंह  के खिलाफ अदालती अवमानना को लेकर भादंसं की धारा 174ए के तहत एक और मामला भी दर्ज किया गया है। सोमवार को  उद्घोषित अपराधी को अदालत में पेश किया गया। जानकारी के अनुसार रंजीत सिंह  सहित पांच अन्य लोगों के खिलाफ वर्ष 2004 में पुलिस थाना डलहौज़ी  में मारपीट मामला दर्ज किया गया था। अदालत से जमानत मिलने के बाद रंजीत सिंह पेशी भुगतने नहीं पहुंच रहा था। अदालत ने इसकी  गैर हाजिरी का कड़ा संज्ञान लेते हुए उद्घोषित अपराधी करार दे दिया। पीओ सेल टीम को रंजीत के लोहियां खास, पंजाब  में मौजूदगी की सूचना मिली। पीओ सैल के मुख्य आरक्षी हामीद मोहम्मद, मुख्य मानक आरक्षी चमन सिंह, आरक्षी रविंद्र और महिला आरक्षी रीना ने उसे लोहियां खास बाजार  में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। एएसपी चंबा वीरेंद्र ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उद्घोषित अपराधी के खिलाफ डलहौज़ी थाना में मामला दर्ज किया गया है।

ज‍िला चंबा की अन्‍य खबरों के ल‍िए यहां क्‍लिक करें:

chat bot
आपका साथी