नाग बितंरु मंदिर में सैकड़ों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

नाग ¨बतरु मंदिर चुवाड़ी में ¨बतरु सेवादल की ओर से वीरवार को भंडारे का आयोजन किया गया। अनकूट नाम से प्रचलित इस भंडारे के दौरान सुबह के समय मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 03:54 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 03:54 PM (IST)
नाग बितंरु मंदिर में सैकड़ों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
नाग बितंरु मंदिर में सैकड़ों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

संवाद सहयोगी, चुवाड़ी : नाग ¨बतरु मंदिर चुवाड़ी में ¨बतरु सेवादल की ओर से वीरवार को भंडारा लगाया गया। अनकूट नाम से प्रचलित इस भंडारे के दौरान सुबह के समय मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। वहीं, क्षेत्र के किसानों ने अपनी फसलें नाग देवता को अर्पित कीं। इसके उपरांत महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन किया गया। दोपहर एक बजे से देर शाम तक मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

chat bot
आपका साथी