चंबा में डेढ़ घंटा बंद रही इंटरनेट सेवा

चंबा शहर समेत आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार को बीएसएनएल की मोबाइल व इंटरनेट सेवा करीब डेढ़ घंटे तक ठप रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 08:41 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 08:41 PM (IST)
चंबा में डेढ़ घंटा बंद रही इंटरनेट सेवा
चंबा में डेढ़ घंटा बंद रही इंटरनेट सेवा

संवाद सहयोगी, चंबा : चंबा शहर समेत आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार को बीएसएनएल की मोबाइल व इंटरनेट सेवा करीब डेढ़ घंटे तक ठप रही। इससे सैकड़ों उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा। शुक्रवार को जिला मुख्यालय के समीप बीएसएनएल की लाइन में दिक्कत आ गई। इस कारण दोपहर बाद साढ़े तीन बजे बीएसएनएल की लैंडलाइन व मोबाइल सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई। इससे चंबा शहर में सरकारी व निजी कार्यालयों में ऑनलाइन कोई भी कार्य भी नहीं हो पाया।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। दो दिन पूर्व भी बीएसएनएल की लाइन में तकनीकी खराबी आ गई थी जिस कारण पूरा दिनभर बीएसएनएल उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। शु्क्रवार को दोपहर बाद तीन बजे बारिश व तेज हवा के बीच बीएसएनएल की सेवाएं बंद हो गई जिन्हें शाम पांच बजे बहाल किया जा सका।

स्थानीय लोगों अमर सिंह, कैलाश, रोहित, परवीन, मुकेश, रमेश कुमार, प्रदीप कुमार, हितेश कुमार, रिकू, होशियार राम, जितेंद्र कुमार, संजीव कुमार का कहना है कि आए दिन बीएसएनएल की लाइन में दिक्कत आ जाती है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने मांग की है कि जल्द व्यवस्था को ठीक किया जाए।

बीएसएनएल सेवा ठप रहने के कारण लोगों के बैंकों तथा निजी कार्यालयों में कार्य नहीं हो पाए। चंबा मुख्यालय में विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण कार्यालय हैं। कई कार्यालयों का कार्य ऑनलाइन किया जाता है। ग्रामीण कार्यालयों से संबंधित कार्यो को करवाने के लिए शुक्रवार को चंबा मुख्यालय तो पहुंचे। लेकिन उन्हें यहां पहुंचकर निराशा ही हाथ लगी। कई लोग बिना कार्य करवाए ही घर लौट गए।

chat bot
आपका साथी