स्नूह में भद्रोह नाले पर बना पैदल पुल गिरा

उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत स्नूह के भद्रोह नाले पर सेरी गांव के समीप बना पैदल पुल गिर गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 14 Aug 2018 08:40 PM (IST)
स्नूह में भद्रोह नाले पर बना पैदल पुल गिरा
स्नूह में भद्रोह नाले पर बना पैदल पुल गिरा

संवाद सहयोगी, सलूणी : उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत स्नूह के भद्रोह नाले पर सेरी गांव के समीप बना पैदल पुल भारी बरसात के कारण गिर गया। इससे अड़ाप, टुंडा, सेरी, चुटेड, भद्रोह, पंजाला व दुगली के लोगों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। राजकीय उच्च पाठशाला भद्रोह में पढ़ने वाले बच्चे भी इसी पुल से होते हुए स्कूल पहुंचते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी बारिश के कारण उक्त पुल गिर गया है। गनीमत रही कि जिस समय पुल गिरा उस वक्त पुल पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। यदि जल्द ही पैदल पुल को दोबारा से नहीं बनवाया जाता है तो लोगों की दिक्कतें बढ़ जाएंगी। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भद्रोह नाले पर जल्द पैदल पुल का निर्माण करवाया जाए।

--------

भारी बारिश के चलते भद्रोह नाले पर बना पैदल पुल टूट गया है। ऐसे में लोगों की दिक्कतें बढ़ी हुई हैं। इस संबंध में जल्द ही प्रशासन को अवगत करवाया जाएगा। साथ ही पुल का निर्माण जल्द करवाने की मांग की जाएगी। यह पुल वन विभाग द्वारा 2008 में बनवाया गया था।

फारूक बट्ट रजवी, प्रधान ग्राम पंचायत सनुह।

chat bot
आपका साथी