बस किराये को लेकर परिचालक व महिला यात्री में कहासुनी

चंबा-साहो मार्ग पर शनिवार शाम एक निजी बस में बस के परिचालक व महिला यात्री किराए को लेकर कहासुनी हो गई। जब बस परिचालक ने महिला यात्री से किराया मांगा तो महिला यात्रियों ने बस का किराया पूरा देने से मना किया। इस कारण किराए को लेकर गहमागहमी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 03:55 AM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 03:55 AM (IST)
बस किराये को लेकर परिचालक 
व महिला यात्री में कहासुनी
बस किराये को लेकर परिचालक व महिला यात्री में कहासुनी

संवाद सहयोगी, साहो : चंबा-साहो मार्ग पर एक निजी बस परिचालक व महिला यात्री में किराये के लिए कहासुनी हो गई। परिचालक ने बताया कि उसने जब महिला यात्री से किराया मांगा तो उन्होंने किराया पूरा देने से मना किया। इस कारण किराये को लेकर गहमागहमी हो गई। इसके बाद महिला यात्री बीच रास्ते में ही उतर गई। लेकिन, जब बस बालू में पहुंची तो इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। परिचालक ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है। बस मालिक ने बताया कि मारपीट से परिचालक सहम गया है। वहीं, महिलाओं ने भी इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दी है। एसएचओ सदर प्रशांत ठाकुर ने बताया कि दोनों तरफ से शिकायत मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी