डलहौजी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया

शहरी समृद्धि उत्सव के तहत मंगलवार को डलहौजी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर महिलाओं को जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 05:30 PM (IST)
डलहौजी में बेटी बचाओ 
बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया
डलहौजी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया

संवाद सहयोगी, डलहौजी : शहरी समृद्धि उत्सव के तहत मंगलवार को डलहौजी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर महिलाओं को जागरूक किया गया। नगर परिषद डलहौजी में दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी समृद्धि उत्सव के तहत 15 दिवसीय पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को इस अभियान के तहत गांधी चौक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत कार्यकर्ताओ ने महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मदर टेरेसा योजना और बेटी है अनमोल आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके उपरांत रघुनाथ मंदिर से लेकर गांधी चौक तक जागरुकता रैली का आयोजन किया। रैली दौरान नारो, बैनरों व होर्डिग्स के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर कुमारी निशा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी