रंजू व वरुण कपूर बने बेस्ट एथलीट

फेसर रघुवीर सिंह डॉ पूनम डॉ ज्योतिद्रा प्रो सुमित प्रो मीनाक्षी प्रो प्रणीता प्रो विदुषी डॉ जयश्री प्रो अविनाश प्रो पूर्णिमा डॉ चमन प्रो हाकम प्रो प्रशांत डॉ संतोष डॉ तेज सिंह डॉ अजय डॉ चमन प्रोफ केहर सिंह प्रोफेसर अनित प्रोफेसर आशीष शर्मा डॉ आशीष कुमार प्रोफेसर दिनेश प्रो सुनील कुमार प्रोफेसर वीरेंद्र प्रोफेसर नवेंदु बंसल प्रोफेसर सुनैना कौशल डॉ उपेंद्र गुप्ता प्रोफेसर शिवानी डॉ उज्ज्वल कटोच हिमांगी दीप्ति रीना नेहा ज्योति वेद ज्योति बबिता रीना चन्दन श्रीकांत प्रियकांत अभिषेक अमित वैद विवेक मृणाल शर्मा दिग्विजय व खेल अधिकारियों में विभिन्न विद्यालयों से आये शारीरिक शिक्षा के अध्यापकों में राजेश शर्मा उमेश चोणा कमल जीत अनिल कुमार नीरज हांडा राजिदर कुमार केवल कृष्ण मुनीश कुमार कुमारी अनिता शामिल रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 05:46 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 05:46 PM (IST)
रंजू व वरुण कपूर बने बेस्ट एथलीट
रंजू व वरुण कपूर बने बेस्ट एथलीट

-चंबा कॉलेज की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

-पांच हजार मीटर दौड़ में नील सिंह रहे प्रथम संवाद सहयोगी, चंबा : राजकीय महाविद्यालय चंबा की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन पुलिस मैदान बारगाह में वीरवार को हुआ। समापन समारोह के दौरान सेवानिवृत्त सह प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा प्रोफेसर सुनीता महाजन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रतियोगिता के दौरान विजेताओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। डिस्कस थ्रो पुरुष वर्ग में यासीन ने पहला, जयंत सिंह कुड़ियाल ने दूसरा तथा मोहन लाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रतियोगिता में महिला वर्ग में रंजू कुमारी ने पहला, कबू कुमारी ने दूसरा तथा अनिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में वरुण कपूर ने पहला, साहिल कुमार ने दूसरा तथा विकी ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में रंजू कुमारी ने पहला, कबू कुमारी ने दूसरा, तथा निशा ने तीसरा स्थान हासिल किया। 5000 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में नील सिंह प्रथम, विजय कुमार दूसरे तथा तुलसी दास ने तीसरा स्थान हासिल किया। 800 मीटर दौड़ महिला वर्ग में भावना ने पहला, किरण कुमारी ने दूसरा तथा शिपाली ने तीसरा स्थान हासिल किया। रिले दौड़ पुरुष वर्ग में साहिल ने पहला, अमन ने दूसरा तथा वरुण ने तीसरा स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में वरुण ने पहला, साहिल ने दूसरा तथा अभिषेक ने तीसरा स्थान हासिल किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में रंजू कुमारी व वरुण कपूर को बेस्ट एथलीट चुना गया। मुख्यअतिथि ने कहा कि लग्न से काम करें, सफलता आपके कदम चुमेगी। खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में भी अच्छा मुकाम हासिल कर सकता है। खेलों से चरित्र विकास, व्यक्तिगत विकास होता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के सफल भविष्य की मंगल कामना की। कॉलेज प्राचार्य डॉ शिव दयाल ने मुख्य अतिथि व विभिन्न विद्यालयों के आए शारीरिक शिक्षा अध्यापकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन प्रोफेसर अविनाश व प्रोफेसर प्रशांत द्वारा किया गया। इस दौरान प्रोफेसर राकेश राठौर, प्रोफेसर परविद्र, डॉ महिद्र सलारिया, डॉ हेमंत, डॉ मनेश, प्रोफेसर रघुवीर सिंह, डॉ पूनम, डॉ ज्योतिद्रा, प्रो सुमित, प्रो मीनाक्षी, प्रो प्रणीता, प्रो विदुषी, डॉ जयश्री, प्रो अविनाश, प्रो पूर्णिमा, डॉ चमन, प्रो हाकम, प्रो प्रशांत, डॉ संतोष, डॉ तेज सिंह, डॉ अजय, डॉ चमन, प्रो. केहर सिंह, प्रोफेसर अनित, प्रोफेसर आशीष शर्मा, डॉ आशीष कुमार, प्रोफेसर दिनेश, प्रो सुनील कुमार, प्रोफेसर वीरेंद्र, प्रोफेसर नवेंदु बंसल, प्रोफेसर सुनैना कौशल, डॉ उपेंद्र गुप्ता, प्रोफेसर शिवानी, डॉ उज्ज्वल कटोच, हिमांगी, दीप्ति, रीना, नेहा, ज्योति, वेद ज्योति, बबिता, रीना, चन्दन, श्रीकांत, प्रियकांत, अभिषेक, अमित वैद, विवेक, मृणाल शर्मा, दिग्विजय व खेल अधिकारियों में विभिन्न विद्यालयों से आये शारीरिक शिक्षा के अध्यापकों में राजेश शर्मा, उमेश चोणा, कमल जीत, अनिल कुमार, नीरज हांडा, राजिदर कुमार, केवल कृष्ण, मुनीश कुमार, कुमारी अनिता शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी