मासूम आरवी दादा से पूछ रही, कहां हैं मम्मी-पापा

चंबा-पठानकोट मार्ग पर कांदू के पास हुआ दर्दनाक हादसा चार साल की बच्ची को कभी न भर पाने वाले जख्म दे गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 08:27 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 08:27 PM (IST)
मासूम आरवी दादा से पूछ रही, कहां हैं मम्मी-पापा
मासूम आरवी दादा से पूछ रही, कहां हैं मम्मी-पापा

मान ¨सह सूर्यवंशी धरवाला

चंबा-पठानकोट मार्ग पर कांदू के पास हुआ दर्दनाक हादसा चार साल की मासूम आरवी को कभी न भर पाने वाले जख्म दे गया। आरवी को अभी तक मालूम नहीं है कि उसके सिर से माता और पिता का साया उठ गया है। हादसे में उसके पिता मनोज कुमार तथा माता मनु की मौत हो गई है। हादसे के दौरान आरवी को भी चोटें पहुंची हैं। दुर्घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में जैसे ही आरवी को होश आया तो वह दादा की गोद में बस यही पूछ रही थी कि मेरे मम्मी-पापा कहां गए। वहीं, दादा उसे दिलासा देकर शांत करते रहे। बच्ची की बातें सुन मेडिकल कॉलेज में हर किसी का दिल पसीज रहा है। इस पीड़ा का दर्द आरवी को ¨जदगीभर रहेगा। शुक्रवार सुबह जब आरबी के माता-पिता घर से बनीखेत की तरफ निकलने लगे तो आरवी ने भी जिद की थी कि वह भी उनके साथ जाएगी। लेकिन उसे क्या पता था कि उसके साथ यह आखिरी सफर होगा। भगवान का शुक्र है कि कार इतनी दूर खाई में गिरी और उसे सिर पर ही चोट आई है। शरीर के अन्य किसी हिस्से में खरोंच तक नहीं है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सभी रिश्तेदार मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचे तथा बच्ची का कुशलक्षेम जाना। रिश्तेदार कभी बच्ची को गोद में उठाते तो कभी उसका सिर सहलाते। इस मौके पर हर किसी की आंख नम थी। कोई भी अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पाया।

chat bot
आपका साथी