नगर परिषद चंबा में चार पार्षद मनोनीत

नगर परिषद चंबा में संजय महाजन, प्रवीण वैद, दलीप सहगल, हरमीत भटियानी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Apr 2018 06:48 PM (IST) Updated:Wed, 25 Apr 2018 06:48 PM (IST)
नगर परिषद चंबा में चार पार्षद मनोनीत
नगर परिषद चंबा में चार पार्षद मनोनीत

जागरण संवाददाता, चंबा : नगर परिषद चंबा में संजय महाजन, प्रवीण वैद, दलीप सहगल, हरमीत भटियानी को मनोनीत पार्षद नियुक्त किए जाने पर विधायक पवन नैयर ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संगठन मंत्री पवन राणा का भी आभार प्रकट किया है। विधायक ने बताया कि बहुत जल्द ही इनके शपथ ग्रहण की तिथि घोषित कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी