38 वाहनों के चालान काट वसूले 8200 रुपये

उपमंडल डलहौजी के तहत यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों की अब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Mar 2018 08:04 PM (IST) Updated:Tue, 06 Mar 2018 08:04 PM (IST)
38 वाहनों के चालान काट वसूले 8200 रुपये
38 वाहनों के चालान काट वसूले 8200 रुपये

संवाद सहयोगी, डलहौजी : उपमंडल डलहौजी के तहत यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों की अब खैर नहीं। डलहौजी पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चैक नाके लगाकर नियम तोड़ने वालों के चालान काटे हैं। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत भी दी जा रही है। मंगलवार को पुलिस थाना डलहौजी के एसएचओ कुलदीप कुमार की अगुवाई में पुलिस दल ने लाहड़ नामक स्थान पर चैक नाका लगाकर 14 वाहनों के चालान किए, जिनसे मौके पर 5700 रुपये जुर्माना राशि वसूली गई। वहीं ट्रैफिक पुलिस ¨वग के हवलदार अरुण कुमार की अगुवाई में लगाए गए चैक नाके दौरान आठ वाहनों के चालान कर मौके पर 1500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। बनीखेत पुलिस चौकी के एएसआइ कुलदीप कुमार की अगुवाई में लगाए गए नाके दौरान 15 वाहनों के चालान काटे गए। मौके पर 1000 रुपये जुर्माना वसूला। इनमें से दो चालान वाहन चलाते समय फोन सुनने पर किए गए। लिहाजा पुलिस द्वारा दोनों वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंशन के लिए संबंधित आरएलए को भेजे जा रहे हैं। इन चालानों में से कुछ चालान कोर्ट को भी भेजे गए हैं। उधर, एसएचओ डलहौजी कुमार ने कहा कि बिगड़ैल वाहन चालकों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी