2444 लोगों ने पूरी की 14 दिन क्वारंटाइन अवधि

जिला चंबा में अब तक 2444 लोगों ने 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरी कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 10:24 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:23 AM (IST)
2444 लोगों ने पूरी की 14 दिन क्वारंटाइन अवधि
2444 लोगों ने पूरी की 14 दिन क्वारंटाइन अवधि

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला चंबा में अब तक 2444 लोगों ने 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरी कर ली है। 25 अप्रैल से लेकर अब तक कुल 7008 लोगों ने चंबा जिला की सीमा में प्रवेश किया है। पिछले 24 घंटों के दौरान चंबा में 290 व्यक्ति पहुंचे। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट विवेक भाटिया ने दी। उन्होंने बताया कि चंबा में उपलब्ध क्वारंटाइन सेंटरों में 2933 बिस्तरों की क्षमता है। इस समय 967 लोग संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे हैं, जबकि 3597 लोग होम क्वारंटाइन में हैं।

उपायुक्त ने कहा कि जिला चंबा की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है ताकि कोरोना महामारी का खतरा न बढ़े। दूसरे राज्यों व जिलों से आने वाले लोगों के लगातार सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की सही स्थिति पता चल सके। दूसरे क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन सेंटरों में बेहतर व्यवस्था की गई है।

विवेक भाटिया ने कहा कि अभी तक महामारी का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है, इसलिए लोग घरों से बाहर तभी निकलें जब बहुत जरूरी कार्य हो। यदि जरूरी कार्य न हो तो घरों से निकलने से परहेज करें। साथ ही सरकार व प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का ईमानदारी के साथ पालन करते रहें।

chat bot
आपका साथी