मंगवाया मोबाइल निकला धन लक्ष्मी यंत्र

संवाद सहयोगी, तीसा : तीसा में एक व्यक्ति ने ऑनलाइन मोबाइल मंगवाया लेकिन इसके बदले उसे श्रीधन लक्ष्मी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 01:00 AM (IST)
मंगवाया मोबाइल निकला धन लक्ष्मी यंत्र
मंगवाया मोबाइल निकला धन लक्ष्मी यंत्र

संवाद सहयोगी, तीसा : तीसा में एक व्यक्ति ने ऑनलाइन मोबाइल मंगवाया लेकिन इसके बदले उसे श्रीधन लक्ष्मी यंत्र भेज दिया गया। व्यक्ति ने इसकी शिकायत तीसा थाना में कर दी है।

रमेश कुमार पुत्र परस राम निवासी गांव गनेड़ पंचायत तीसा दो ने ऑनलाइन शॉ¨पग के जरिये एक 3500 रुपये की कीमत वाला मोबाइल फोन ऑर्डर किया था। इसके कुछ ही दिनों बाद घर पर पार्सल पहुंच गया। लेकिन जब उसे खोल कर देखा तो मोबाइल के स्थान पर उसे श्रीधन लक्ष्मी यंत्र मिला।

रमेश कुमार ने बताया कि उसने इसी माह ट्रांजिट मार्केट नईबाला दिल्ली करोलबाग से ऑनलाइन मोबाइल मंगवाया था लेकिन उसे मोबाइल के स्थान पर पार्सल के माध्यम से श्रीधन लक्ष्मी यंत्र प्राप्त हुआ है। तीसा पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी हेडक्वार्टर चंबा वीर बहादुर ¨सह ने बताया कि उक्त व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन भी शुरू कर दी है। मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी