लोगों को एलबैग पर दिया जा रहा प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, चंबा : एक्शन एड संस्था की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण शि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 04:01 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 04:01 PM (IST)
लोगों को एलबैग पर दिया जा रहा प्रशिक्षण
लोगों को एलबैग पर दिया जा रहा प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, चंबा : एक्शन एड संस्था की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सहभागी, योजना, आरटीआइ व एलबैग के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में विकास खंड चंबा तथा मैहला की 20 पंचायतों से करीब 50 लोग भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण के पहले दिन जिला समन्वयक विपिन ने लोगों का स्वागत किया। इसके उपरांत एलबैग के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई। साथ ही एलबैग का अर्थ भी समझाया गया। उन्होंने कहा कि एलबैग में ई का मतलब आर्थिक, एल का मतलब आर्थिक साक्षरता के बारे में जानकारी, बी का मतलब बजट, ए का मतलब जिम्मेदारी व जवाबदेही तथा जी का मतलब सरकार होता है। आर्थिक साक्षरता तथा सरकार की जवाबदेही एलबैग का लक्ष्य है। लोगों को सशक्त बनाना, भ्रष्टाचार मिटाना तथा बजट बनाने की प्रक्रिया में जवाबदेही बढ़ाना तथा बजट, ब्लॉक, जिला, राज्य सरकार, केंद्र एमपी हैड तथा एमएलए हैड पंचायत निधि से आता है। इस बजट को कहां खर्च करना है, यह लोगों को पता होना चाहिए। क्योंकि यह पैसा लोगों का अपना पैसा होता है। उन्होंने कहा की लोगों को एलबैग सहित अन्य विषयों पर जानकारी देने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं सहित आरटीआइ, एलबैग व अन्य मुद्दों पर जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें। इस प्रशिक्षण के पहले दिन ग्रामीणों के अलावा एक्शनएड से अशोक कुमार, चुहड़ू राम, शोभा, कूंता, सकीना, सपूरा, मोहम्मद रफी, सुमित्रा, गुड्डी, शीना बेगम, मोहम्मद याकूब सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी