स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं बताई

संवाद सहयोगी, चंबा : एक्शनएड एसोसिएशन संस्था ने जिला मुख्यालय में शुक्रवार को दो दिवसीय कार्यशाला का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Mar 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 18 Mar 2017 01:00 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं बताई
स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं बताई

संवाद सहयोगी, चंबा : एक्शनएड एसोसिएशन संस्था ने जिला मुख्यालय में शुक्रवार को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। पहले दिन पहले सत्र में नाबार्ड से डीडीएम रविदास ने नाबार्ड के बारे में तथा एसएचजी स्वयं सहायता समूह के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वहीं, दीपक जोशी ने स्वास्थ्य विभाग के बारे में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे 108, 102 एंबुलेंस सेवा, जननी सुरक्षा योजना तथा स्मार्ट कार्ड सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब सभी लोग योजनाओं के बारे में जागरूक होंगे, तभी वे योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे। उन्होंने कहा कि एक्शनएड एसोसिएशन संस्था का यह एक बेहतरीन प्रयास है। इस अवसर पर एक्शनएड एसोसिएशन की ओर से पीसी विपन कुमार, अशोक कुमार, चूहड़ू राम, मोहम्मद रफी, सकीना, शोभा कुमारी, कुंता, याकूब के अलावा ग्रामीण रूकमदीन, लाल हुसैन, अंजु, बिमला देवी, दुर्गा देवी, अंजु कुमारी सहित करीब 48 लोगों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी