तीन सौ कम विद्यार्थी पहुंचे कॉलेज

संवाद सहयोगी, चंबा : युवा पीढ़ी में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी का असर साफ देखने को मिल रहा है। युवा

By Edited By: Publish:Sat, 02 Jul 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jul 2016 01:01 AM (IST)
तीन सौ कम विद्यार्थी पहुंचे कॉलेज

संवाद सहयोगी, चंबा : युवा पीढ़ी में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी का असर साफ देखने को मिल रहा है। युवा वर्ग जमा दो की पढ़ाई पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन न करने की बजाय प्रोफेशनल कोर्स की तरफ जा रहे हैं ताकि जल्द रोजगार मिल सके।

बीते दो साल से चंबा कॉलेज में पहले सत्र में दाखिला लेने वालों की संख्या कम होती जा रही है। इस वर्ष भी पहले सत्र में कुल 1209 विद्यार्थियों ने ही दाखिला लिया। वहीं बीते वर्ष की तुलना की जाए तो यह आंकड़ा लगभग 1500 का था। इसके साथ जैसे-जैसे सत्र बीतता जाता है वैसे-वैसे छात्रों की संख्या कम होती जाती है, क्योंकि छात्र अन्य कोर्स करने के लिए चले जाते हैं। अभी वर्तमान में पहले तीसरे तथा पांचवें सत्र में कुल 2609 विद्यार्थी हैं।

चंबा कॉलेज में शुक्रवार को कक्षाएं शुरू की गई। कॉलेज प्रशासन ने नोटिस बोर्ड में सभी विषयों के संबंध की समय सारणी के बारे में सूचना लगा दी है। कॉलेज में छात्र संगठनों ने भी पहले सत्र के नए छात्रों का कक्षाओं को दिखाने में सहायता की, ताकि नए छात्रों को कोई दिक्क्त पेश न आए। कॉलेज में खासकर पहले सत्र के छात्रों ने कॉलेज नया अनुभव प्राप्त किया।

-----------

कॉलेज में कक्षाएं शुरू हो गई हैं। कक्षाओं के शेड्यूल को नोटिस बोर्ड पर लगा दिया गया है।

-सुमन लता वेदी, कॉलेज प्राचार्य।

chat bot
आपका साथी