ग्रामीणों को पेयजल के प्रति किया जागरूक

संवाद सहयोगी, पालमपुर : राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत विकास खंड पंचरुखी की पंचायत पढि़यार

By Edited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 11:01 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 11:01 PM (IST)
ग्रामीणों को पेयजल के प्रति किया जागरूक

संवाद सहयोगी, पालमपुर : राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत विकास खंड पंचरुखी की पंचायत पढि़यारखर में बीआरसीए आइपीएच विभाग पंचरुखी विजय कुमार ने शनिवार को जल जांच किट के माध्यम पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडल सरसावा की सदस्यों व अन्य लोगों को जल की गुणवत्ता जांच के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर पारस संस्था के प्रवेश चौधरी ने लोगों को पेयजल व्यर्थ न करने व दूषित पेयजल से होने वाले रोगों से अवगत करवाया। कार्यक्रम में महिला मंडल की प्रधान कमला देवी ने जल जांच कीट से जल गुणवत्ता जांच सिखाने के लिए विभाग का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में तृप्ता कुमारी, मंजला देवी, शकुंतला देवी, बिमला देवी, सुरेशा देवी, सरोज, कांता व कमेटी सदस्य प्रशोत्तम चंद समेत अन्य ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

chat bot
आपका साथी