भलेई में लोगों को दी यातायात नियमों की जानकारी

फोटो सहित 20 संवाद सूत्र, भलेई : बस ठहराव भलेई व बाजार में शनिवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 08:05 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 08:05 PM (IST)
भलेई में लोगों को दी यातायात नियमों की जानकारी

फोटो सहित 20

संवाद सूत्र, भलेई : बस ठहराव भलेई व बाजार में शनिवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस चौकी चौहड़ा में तैनात एचएचसी शेर ¨सह व सुनील कुमार ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। एचएचसी शेर ¨सह ने बताया कि हमेशा हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाएं और बस की छत पर लोगों को बैठाया गया तो मौके पर ही चालान किया जाएगा। बस की छत पर सफर करना अपराध है। इससे दुर्घटना होने का भी डर रहता है। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यातायात नियम लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। जिनका लोगों को पालन करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी