कुल्हेड़ा गांव में हो रहा अवैध खनन

संवाद सहयोगी, बड़सर : उपमंडल बड़सर के कुल्हेड़ा गांव में अवैध खनन हो रहा है। खनन कर निकाली गई सामग्री क

By Edited By: Publish:Sun, 14 Dec 2014 09:50 PM (IST) Updated:Sun, 14 Dec 2014 09:50 PM (IST)
कुल्हेड़ा गांव में हो रहा अवैध खनन

संवाद सहयोगी, बड़सर : उपमंडल बड़सर के कुल्हेड़ा गांव में अवैध खनन हो रहा है। खनन कर निकाली गई सामग्री को एक जगह रखा गया है। प्रशासन अवैध खनन करने बालों पर शिकंजा कसने में नाकाम है।

उपमंडल के समताना, दख्योड़ा, कुल्हेड़ा, होलत, धंगोटा, धोड़ी-धबीरी समेत विभिन्न स्थानों पर खनन माफिया सक्रिय है। प्रतिबंध के बाबजूद खनन का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है। कुल्हेड़ा गांव में स्कूल के निकट अवैध खनन कर पत्थरों के ढेर लगाए गए हैं। पत्थरों के इन ढेरों पर न तो पुलिस प्रशासन की नजर पड़ रही है और न ही खनन विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई करने के लिए आगे आ रहे है। खुले में पड़े पत्थरों के ये ढेर किसके हैं, इसे लेकर कोई सामने नहीं आ रहा है। इस स्थान पर पत्थर जमा करने का सिलसिला पिछले कई दिन से जारी है। खनन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा है। खड्डों से सामग्री को न तो उठाया जा सकता है और न ही खनन सामग्री का स्टॉक एकत्रित किया जा सकता है लेकिन कुल्हेड़ा में एकत्रित पत्थर खनन विभाग व प्रशासन के दाबों की पोल खोल रहे हैं। इस संदर्भ में बड़सर के डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने कहा कि खनन सामग्री को खड्डों से उठाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा है। यदि कहीं खनन सामग्री को इकट्ठा किया गया है तो कड़ी कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी