कंप्यूटर ऑपरेटर ने अध्यापक से की बदतमीजी

संवाद सहयोगी, चंबा : तहसील कार्यालय में एक व्यक्ति ने कंप्यूटर ऑपरेटर पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया

By Edited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 01:26 AM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 01:26 AM (IST)
कंप्यूटर ऑपरेटर ने अध्यापक से की बदतमीजी

संवाद सहयोगी, चंबा : तहसील कार्यालय में एक व्यक्ति ने कंप्यूटर ऑपरेटर पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। पंकज कुमार आरओ मोहल्ला अप्पर जुलाहकड़ी ने शुक्रवार को उपायुक्त चंबा को एक ज्ञापन सौंप कार्रवाई करने की मांग की है।

पंकज ने बताया कि उसने तहसील कार्यालय चंबा में आय प्रमाणपत्र के लिए वांछित रिकार्ड प्रपत्रों सहित आवेदन किया था। इसी संबंध में वह जब प्रमाणपत्र लेने कार्यालय गए तो उसने देखा कि प्रमाणपत्र में उसके बेटे का नाम गलत दर्ज किया था। इसमें पुत्र की जगह पुत्री कर दिया गया था। इस पर जब उसने गलती ठीक करने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर से कहा तो बजाय गलती ठीक करने के कंप्यूटर ऑपरेटर उक्त व्यक्ति पर ही भड़क गई। बिना अपनी गलती मानते हुए ऑपरेटर ने दोबारा से प्रार्थना पत्र लिखने को कह दिया। जबकि जमा करवाए गए राशनकार्ड तथा पटवारी की रिपोर्ट में बेटे का नाम सही अंकित है। पंकज ने बताया कि प्रमाणपत्र को बनवाने के लिए उससे जो भी प्रमाण पत्र मांगे गए थे उसने सही समय पर कार्यालय में जमा करवा दिए थे। बावजूद इसके प्रमाणपत्र पर बेटे का नाम गलत अंकित कर दिया गया। पंकज ने बताया कि वह पेशे से अध्यापक हैं तथा कंप्यूटर ऑपरेटर के दु‌र्व्यवहार से उसके मान-सम्मान को काफी ठेस पहुंची है। पंकज ने उपायुक्त से ऑपरेटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी