लाहौर विवि की सहायक प्रोफेसर शाजिया परवेज पहुंची चंबा

संवाद सहयोगी, चंबा : चंबा में तीन अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस

By Edited By: Publish:Thu, 02 Oct 2014 01:35 AM (IST) Updated:Thu, 02 Oct 2014 01:35 AM (IST)
लाहौर विवि की सहायक प्रोफेसर शाजिया परवेज पहुंची चंबा

संवाद सहयोगी, चंबा : चंबा में तीन अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विदेशी अनुसंधानकत्र्ता चंबा पहुंचने शुरू हो गए हैं। पाकिस्तान के लाहौर विश्वविद्यालय से सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात शाजिया परवेज बुधवार शाम को चंबा पहुंच गई। जो अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगी। जबकि कनाड़ा व अमेरिका से आए डेलीगेट्स भी बुधवार शाम तक दिल्ली में पहुंच चुके थे। सम्मेलन के आयोजक सचिव डॉ. मोहिंद्र सलारिया ने बताया कि तीन अक्टूबर से पहले 12 देशों के सभी अनुसंधानकत्र्ता व डेलीगेट्स चंबा पहुंच जाएंगे। जिला प्रशासन के सहयोग से उनके अतिथि देवो भव: के लिए हर संभव इंतजाम किया गया है। पाकिस्तान की शाजिया परवेज अटारी बार्डर से होते हुई बुधवार शाम को चंबा पहुंच गई हैं। वहीं बिहार से भी एक दल चंबा पहुंच चुका है। जिसमें कुछेक छात्र भी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी