इंसाफ के लिए पांचवीं बार पहुंचे उपायुक्त के द्वार

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 01:01 AM (IST)
इंसाफ के लिए पांचवीं बार पहुंचे उपायुक्त के द्वार

संवाद सूत्र चंबा : इंसाफ पाने की गुहार लगाए हुए गांव बाट के लोग एक बार फिर सोमवार को उपायुक्त चंबा से मिले। पिछले कुछ समय पहले हुए बाट प्रधान द्वारा घोटाले का सही सच अभी सामने नहीं आया है।

गांव के लोगों का कहना है कि वह उपायुक्त से पांचवी बार मिलने के लिए आए हैं। हर बार उन्हें आश्वासन दिया जाता है कि इस मामले की जांच की जाएगी, परंतु जांच अभी नहीं हो पाई है। लोंगों ने बताया कि जब पिछली बार गांव के लोग 31 मार्च को उपायुक्त से मिलने के लिए आए थे तब उन्हें 10 दिन के अंदर कार्रवाई करने की बात कही थी। उन्होंने प्रधान के ऊपर अरोप लगाया है कि पाठशाला जुम्महार के पाठशालाके नाम पर जो काम मनरेगा द्वारा किया गया था वो काम केवल नाममात्र का ही है। जबकि पाठशाला में ऐसा कोई कार्य नहीं हुआ है। इसके अलावा गांववासियों ने पंचायती राज विभाग से बिल की प्रतियां भी निकाली हैं, जिससे साफ रूप से दर्शाया गया है कि तिलक राज नाम के व्यक्ति द्वारा किए गए हस्ताक्षर दोनों स्थान पर अलग-अलग तरीके से किए गए हैं। लोगों का अरोप है कि जिस मस्टररोल द्वारा बिल पास करवाया गया है वो मस्टररोल भी झूठा ही है। उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि इस गंभीर होते जा रहे मसले को जल्द से जल्द हल किया जाए।

chat bot
आपका साथी