डंगार स्कूल में युवा संसद में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

फोटो नंबर-12 संवाद सहयोगी, घुमारवीं : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार में मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 04:49 PM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 06:38 PM (IST)
डंगार स्कूल में युवा संसद में  विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
डंगार स्कूल में युवा संसद में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

फोटो नंबर-12

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार में मंगलवार को युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य राजपाल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इसमें 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। युवा संसद कार्यक्रम में युवा सांसदों को काम रोको प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, प्रश्नकाल, महिला आरक्षण, शून्य काल तथा कानून का निर्माण कैसे होता है आदि सांसद प्रक्रिया से छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया गया। प्रधानचार्य राजपाल शर्मा ने संसद में होने वाली प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रवक्ता सुनील दत्त शर्मा, परमजीत, कविराज, संजीव धर्माणी, अजय ठाकुर, विनय कुमार, सोहन लाल, रमा पटियाल, जगदंबा प्रसाद, अनुराधा, अनिता, नीलम कुमारी व बलदेव राज आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी