प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवकों को बांटे प्रमाणपत्र

संवाद सहयोगी बिलासपुर यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर की ओर से जिले के ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 05:52 PM (IST)
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवकों को बांटे प्रमाणपत्र
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवकों को बांटे प्रमाणपत्र

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर की ओर से जिले के गांव लुहारवीं में मशरूम उत्पादन के लिए आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का वीरवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण देवी राम द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी एवं उप निदेशक राजिदर गौतम द्वारा वितरित किए गए। बैंक प्रबंधक अशोक गुप्ता ने भी प्रशिक्षुओं को अपना रोजगार चलाने के लिए प्रेरित किया। अपना काम शुरू करने के लिए प्रशिक्षुओं को कंपोस्ट के 200 बैग भी उपलब्ध करवाए गए।

इस प्रशिक्षण में कुल 30 लोग भाग ले रहे थे, जिनमें से आठ लोगों को जिन्होंने पिछले वर्ष तक मनरेगा में 100 दिन पूरे किए थे, उन्नति परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षित किया गया। संस्थान के निदेशक मंगत राम भारद्वाज ने प्रशिक्षुओं को बताया कि यह प्रशिक्षण स्वरोजगार के लिए दिए जाते हैं अत: आप अपना काम जरूर शुरू करें जिससे न केवल आपको ही रोजगार मिलेगा बल्कि आप दूसरों को भी रोजगार देंगे। इस अवसर पर समीक्षक रवींद्र कुमार शर्मा, सुरेश कुमार,अजय चन्देल व संकाय सदस्य लीना शर्मा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी