चट्टान गिरने से चंडीगढ़ मनाली एनएच बाधित हुआ

मूसलधार बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़-मनाली पर भुम्मक नामक स्थ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 04:58 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 08:26 PM (IST)
चट्टान गिरने से चंडीगढ़ मनाली एनएच बाधित हुआ
चट्टान गिरने से चंडीगढ़ मनाली एनएच बाधित हुआ

संवाद सहयोगी, स्वारघाट : मूसलधार बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़-मनाली पर भुम्मक नामक स्थान पर पहाड़ी से अचानक टूटकर भारी भरकम चट्टान सड़क पर आ गिरी। इससे यातायात अवरुद्ध हो गया। गनीमत यह रही कि उस वक्त कोई भी वहां से नहीं गुजर रहा था। चट्टान गिरने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इससे लोगों की परेशानी झेलनी पड़ी। मौके पर मौजूद कुछ वाहन चालकों ने किसी तरह चट्टान का कुछ हिस्सा किनारे कर सड़क को छोटे वाहनों को निकलने के काबिल बनाया। सूचना मिलते ही अवरुद्ध मार्ग को खोलने के लिए लोनिवि ने मशीनरी मौके पर भेज दी है। उधर, लोक निर्माण विभाग उपमंडल स्वारघाट के सहायक अभियंता दीपक सरहैली ने बताया कि उक्त अवरुद्ध मार्ग को खोलने के लिए लेबर व जेसीबी मशीन मौके पर भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी