दुकानदारों व प्रशासन के बीच डिवाइडर पर नहीं बनी सहमति

बरठीं मुखय बाजार में डिवाइडर को लेकर दुकानदारों व प्रशासन के बीच सहमति नहीं बन पाई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 06:35 PM (IST)
दुकानदारों व प्रशासन के बीच डिवाइडर पर नहीं बनी सहमति
दुकानदारों व प्रशासन के बीच डिवाइडर पर नहीं बनी सहमति

संवाद सहयोगी, बरठीं : बरठीं मुख्य बाजार में डिवाइडर को लेकर दुकानदारों व प्रशासन के बीच आम सहमति नहीं बन पाई है। शुक्रवार को एडीसी तोरुल रवीश सहित पुलिस, लोक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी बरठीं बाजार में 23 मई को दुकानदारों की प्रस्तावित चक्का जाम की धमकी को लेकर आम सहमति बनाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान स्थानीय पंचायत व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ मुख्य चौक पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारी डिवाइडर को हटाने को लेकर अड़े रहे। आम सहमति न बनने के कारण व्यापार मंडल व स्थानीय पंचायत ने 23 मई को चक्का जाम करने का पक्का इरादा बना लिया है।

व्यापार मंडल के प्रधान अनिल गौतम, पंचायत प्रधान कुलदीप धीमान, उप प्रधान राकेश मेहता, दिनेश कौशल, नरेश धीमान, परमजीत धीमान सहित अन्य दुकानदारों ने कहा कि यदि 22 मई तक उनकी समस्याओं का समाधान न किया तो 23 मई को मुख्य चौक पर चक्का जाम किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

उधर, एडीसी तोरूल रवीश ने बताया कि स्थानीय दुकानदारों ने चक्का जाम के लिए एक अर्जी तहसीलदार झंडूता को दी थी, जिस पर कार्रवाई करने व आम सहमति बनाने के लिए वह स्थानीय पंचायत व दुकानदारों से मिले। उन्होंने बताया कि दुकानदारों की समस्याओं को सुना व आश्वासन दिया कि जल्द ही जिलाधीश से बात कर इन समस्याओं को हल कर दिया जाएगा। इस मौके पर डीएसपी अनिल ठाकुर, तहसीलदार शिखा पटियाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपक सुरेली, थाना प्रभारी तलाई अमिता, सहायक अभियंता सुरजीत कैंथ, कनिष्ठ अभियंता, राजेंद्र सिंह, उप मंडल अधिकारी कार्यालय के अधीक्षक मस्तराम, व्यापार मंडल के प्रधान अनिल गौतम, मनोज कुमार, परमिदर धीमान, पंचायत के प्रधान कुलदीप धीमान, अशोक कुमार, पुरुषोतम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व दुकानदार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी