साहड गांव में लाखों की नकदी व गहने चोरी

कंदरौर के तहत पड़ते साहड गांव में चोरों ने सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर के घर में सेंधमारी कर नकदी व आभूषण उड़ा लिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 03:03 AM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 03:03 AM (IST)
साहड गांव में लाखों की नकदी व गहने चोरी
साहड गांव में लाखों की नकदी व गहने चोरी

जागरण संवाददाता, कंदरौर : शिमला-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ते कंदरौर कस्बे के साथ लगते एक गांव में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर के घर में सेंधमारी कर चोर लाखों की नकदी व सोने के गहनों पर हाथ साफ कर गए हैं। वारदात के समय सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर व उसके परिवार के सदस्य घर से थोड़ी दूर अपने भाई के मकान में गए हुए थे। इसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। अगले दिन सुबह घर लौटे तो देखा चोरों ने ग्रिल तोड़ी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था और नकदी व गहने गायब थे। उन्होंने वारदात की सूचना पुलिस को दी। एएसआइ बलदेव सिंह ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए और मामला दर्ज किया। चोरी की वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कंदरौर के पास पड़ते साहड गांव के निवासी प्रेम लाल कुछ वर्ष पहले ग्रामीण बैंक से वरिष्ठ प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में कहा कुछ दिन पहले उनकी माता का निधन हुआ था, जो उसके भाई ओमप्रकाश के घर रहती थी। वह हर दिन शाम को भाई के घर जाते थे। रविवार रात को भी वह परिवार सहित भाई के घर गए हुए थे। इसका फायदा उठाकर चोरों ने अल्मारी से रखे दो लाख रुपये व करीब डेढ लाख रुपये के सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने प्रेम लाल के बयान पर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है।

chat bot
आपका साथी