सनराइ¨जग पब्लिक स्कूल जबलू ने पुरस्कृत किए मेधावी

झंडूता उपमंडल झंडूता के तहत आने वाले सनराइ¨जग पब्लिक स्कूल जबलू का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बडी धूम धाम से मनाया गया। समारोह में स्थानीय ग्राम पंचायत डाहड के प्रधान इंदिरा चंदेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने स्कूल के होनहार बच्चों को समानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे समारोह आयोजित होने से स्कूली बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जाग्रित होती है। उन्होंने अध्यापकों के साथ बच्चों के अभिभवकों से बच्चों को अच्छे संस्कार देने का आह्वान किया।समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 04:18 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 04:18 PM (IST)
सनराइ¨जग पब्लिक स्कूल जबलू ने पुरस्कृत किए मेधावी
सनराइ¨जग पब्लिक स्कूल जबलू ने पुरस्कृत किए मेधावी

संवाद सहयोगी, झंडूता : सनराइ¨जग पब्लिक स्कूल जबलू ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया। समारोह में डाहड पंचायत के प्रधान इंदिरा चंदेल मुख्यातिथि थे। उन्होंने स्कूल के होनहार बच्चों को सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने कहा कि ऐसे समारोह बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करते हैं। इस दौरान विद्यार्थियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि ने स्कूल के होनहार विद्यार्थियों गुंजन, जतिन, अर्पित, गौरी, उमंग, आरती, श्रेय, कौशिक, दीक्षित, काव्य, ध्रुव, आर्य, कृतिका, अर्णव, पलक, मोहित, शिवम, शिवन्या, इशिका, सूर्यांश, साहिल, अवनीश, सनाया, पारुल, मानवी, सनिया, ¨प्रस, साक्षी, हर्षित, हार्दिक,राशि, अनूप, वैभव, दिव्य, कृष्णा, अमन, आरती को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक मलकीयत चंदेल, प्रधानाचार्य सुभाष चंदेल, पूजा चंदेल, सपना, मोनिका, पूजा, रेखा, रीनू, अनिता, ममता, कौर ¨सह, ध्यान ¨सह, रतन लाल, इंद्र, अनिल, अशोक, विनोद, ज्ञान ¨सह, अजय, आशा राम, हुक्म ¨सह, विजय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी