बरमाणा स्कूल के मेधावियों को दिए लैपटॉप

मेधावी विद्यार्थियों को बरमाणा स्कूल में लैपटॉप दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 05:44 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:21 AM (IST)
बरमाणा स्कूल के मेधावियों को दिए लैपटॉप
बरमाणा स्कूल के मेधावियों को दिए लैपटॉप

संवाद सहयोगी, भराड़ी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरमाणा के मेधावियों को लैपटॉप दिए। इन दसवीं और जमा दो के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक सत्र 2017-18 में मेरिट में स्थान हासिल किया था। इनमें अमित कुमार, संतोष कुमार, अंजली कुमारी, रंजना कुमारी, अन्नपूर्णा दास, सैयद मिनाहल अहमद शामिल हैं। विधायक सुभाष ठाकुर ने इन्हें लैपटॉप दिए। प्रधानाचार्य भाल सिंह चंदेल, उप प्रधानाचार्य नरेश ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान अमर सिंह चौधरी व समिति सदस्यों ने विद्यार्थियों को बधाई दी। इसके साथ ही विद्यालय में 22 फरवरी को मातृभाषा दिवस मनाया। इस अवसर पर भाषण, निबंध लेखन, चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई। प्रवक्ता हिंदी ललिता गौतम और राजेश भारद्वाज प्रवक्ता अंग्रेजी ने विद्यार्थियों को जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी