पंचायत में विकास कार्यो को देंगे तवज्जो

उप तहसील भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत सलाहों उपरली में प्रधान की अना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 05:18 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 05:18 AM (IST)
पंचायत में विकास कार्यो को देंगे तवज्जो
पंचायत में विकास कार्यो को देंगे तवज्जो

संवाद सहयोगी, भराड़ी : उप तहसील भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत सलाहों उपरली में प्रधान की अनारक्षित है और पांच उम्मीदवारों ने दावेदारी जताई है। सभी उम्मीदवार विकास कार्य करवाने के दावे कर रहे हैं। इन उम्मीदवारों में कुछ पंचायत प्रतिनिधि भी रह चुके हैं।

प्रत्याशी संदीप शर्मा ने एमपीएड की है और एक बार वार्ड सदस्य रह चुका है। उनका कहना है कि वह पंचायत में ईमानदारी, बिना भेदभाव व पारदर्शिता से विकास कार्य करेंगे। सरकारी योजनाओं का हर गांव में लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा। लोगों को योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। पंचायत को आदर्श बनाने का प्रयास करेंगे।

चुनाव लड़ रहे पंकज शर्मा वार्ड सदस्य व उपप्रधान भी रह चुके हैं। उन्होंने रुके हुए कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने की बात कही है। उनका कहना है कि विकास कार्यों को गति दी जाएगी और सलाहों उपरली को आदर्श पंचायत का दर्जा दिलाने का प्रयास करेंगे।

प्रत्याशी वीर वीरेंद्र सिंह एक बार वार्ड सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने भी ईमानदारी से प्रधान पद की जिम्मेदारी निभाने की बात कही है। उनका कहना है कि गरीबों व पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का ज्यादा लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

चौथे उम्मीदवार जगदीश कुमार राणा दो बार वार्ड सदस्य रह चुके हैं। उनका कहना है कि सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओं का लाभ लोगों को पहुंचाया जाएगा और रुके हुए कार्यों को शुरू करवाया जाएगा। विकास कार्यों को गति देकर पंचायत को विकसित किया जाएगा। पांचवें उम्मीदवार प्यार सिंह पठानिया शारीरिक शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले वादे नहीं करना चाहते और न ही लोगों को झूठा आश्वासन देना चाहते हैं। वह ईमानदारी से प्रधान पद की जिम्मेदारी निभाएंगे और विकास कार्यो को तवज्जो देंगे।

chat bot
आपका साथी