जीएसटी रिटर्न न भरने पर साठ फर्मों को नोटिस, 15 के पंजीकरण रद

जीएसटी रिटर्न फाइल न करने पर आबकारी एवं कराधान विभाग ने सख्‍त कार्रवाई करते हुए साठ फर्मो को नोटिस जारी किया है और 15 फर्मो का पंजीकरण रद किया है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 11:09 AM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 11:09 AM (IST)
जीएसटी रिटर्न न भरने पर साठ फर्मों को नोटिस, 15 के पंजीकरण रद
जीएसटी रिटर्न न भरने पर साठ फर्मों को नोटिस, 15 के पंजीकरण रद

घुमारवीं, मनीष गर्ग। आबकारी एवं कराधान विभाग की घुमारवीं इकाई ने लंबे अरसे बाद जीएसटी रिटर्न फाइल न करने वाले डिफाल्टरों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है। विभाग के कुछ समय पहले घुमारवीं में तैनात सहायक आयुक्त ने लगातार छानबीन के बाद जीएसटी की रिटर्न फाइल न करने वाले व्यापारियों की बडे़ पैमाने पर पहचान की है।

करीब पांच दर्जन से ज्यादा फर्मों को जीएसटी रिटर्न फाइल करने में कोताही बरतने पर इन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। इतना ही नहीं, विभाग ने करीब 15 फर्मों  का पंजीकरण तक रद करने के आदेश दे दिए हैं। ऐसे में अब तक जीएसटी रिटर्न में कोताही बरतने वाले व्यापारी अब विभागीय कार्रवाई से बच नहीं पाएंगे।

टैक्स हर हाल में लेकर रहेगा विभाग

विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम सिंह ने कहा है कि सरकार के खाते में जो टैक्स जमा होना है, उसे विभाग हर हाल में लेकर रहेगा। इसके लिए कानून के दायरे में रहकर जो करना होगा, किया जाएगा।   

इन फर्मों का रिकॉर्ड सही नहीं था

सहायक आयुक्त बिलासपुर जिले में घुमारवीं में आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त का दफ्तर है। यहां उनके अलावा इंस्पेक्टर व विभाग दूसरे कर्मचारी काम करते हैं। घुमारवीं, झंडूता व सदर विस हलके के लंबे चौडे़ क्षेत्रों के व्यापारियों के जीएसटी रिटर्न से जुड़े हुए सारे कामकाज यही दफ्तर देखता है।

सहायक आयुक्त प्रेम सिंह ने कुछ समय पहले ही यहां कार्यभार संभाला था। ज्वाइन करने के तुरंत बाद उन्होंने जीएसटी रिटर्न की फाइलों को चेक किया। इस दौरान खुलासा हुआ कि इस कार्यालय के अधीन साठ फर्मों ने लंबे समय से जीएसटी रिटर्न फाइल नहीं किया है। इन्हें कहे जाने के बावजूद इन्होंने इस बारे में लापरवाही की है। ऐसी सभी साठ फर्मों को अब नोटिस जारी किए गए हैं कि वे तय समय में जीएसटी में लंबित राशि जमा करवाएं। इसके अलावा 15 फर्मों का पंजीकरण रदद करने के आदेश दिए गए हैं। सहायक आयुक्त ने बताया कि इन फर्मों का रिकार्ड सही नहीं था। तमाम नोटिसों के बावजूद इन्होंने विभागीय निर्देशों की अनुपालना नहीं की है।  

इस राज्य में जल्द होगी एक हजार कांस्टेबलों की भर्ती,सीएम का बड़ा ऐलान 

हिमाचल की अन्य खबरें पढऩे के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी