हस्ताक्षर अभियान का दूसरा चरण रोहिण से शुरू

त्यूं सरयून धार के क्षेत्र की समस्याओं का समाधान न होने के चलते चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ रोहिण पंचायत से किया गया। इससे पहले पहले चरण में कुहमझवार, हरलोग,चलेहली, हवान, तल्याना में हस्ताक्षर अभियान संपन्न किया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 03:03 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 03:03 PM (IST)
हस्ताक्षर अभियान का दूसरा चरण रोहिण से शुरू
हस्ताक्षर अभियान का दूसरा चरण रोहिण से शुरू

संवाद सहयोगी, हरलोग : त्यूं सरयून धार के क्षेत्र की समस्याओं का समाधान न होने से चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ रोहिण पंचायत से किया गया। इससे पहले पहले चरण में कुहमझवार, हरलोग,चलेहली, हवान, तल्याना में हस्ताक्षर अभियान संपन्न किया गया था। इसी बावत शुक्रवार को रोहिण पंचायत के पदाधिकारियों और ग्रामीणों की बैठक रोहिण पंचायत के प्रधान रमेश चंद ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। युवा नेता आशीष ठाकुर ने विशेष रूप से शिरकत की। बैठक में आशीष ठाकुर ने लोगों की समस्याएं सुनी तथा शीघ्र ही इनके समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि त्यूं सरयून धार के क्षेत्र को राजनीति का शिकार होना पड़ रहा है। धार के साथ लगती नौ पंचायतों में उन्होंने हस्ताक्षर अभियान शुरू कर रखा है। अभियान को संपन्न करने के बाद जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा और शीघ्र अति शीघ्र समस्या का निदान करने की मांग की जाएगी। अगर फिर भी धारवासियों की समस्या सुलझाई नही जाती है तो ग्रामीणों के साथ मिलकर एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

chat bot
आपका साथी