शिवानी व आरती ने दिया सबसे बढि़या भाषण

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कपाहड़ा में ¨हदी दिवस पर भाषण प्रति

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 03:45 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 03:45 PM (IST)
शिवानी व आरती ने दिया सबसे बढि़या भाषण
शिवानी व आरती ने दिया सबसे बढि़या भाषण

संवाद सहयोगी, भराड़ी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कपाहड़ा में ¨हदी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के चारों सदनों में से दो-दो छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता को दो वर्गो में बांटा गया था। पहले वर्ग में जमा एक व दो और दूसरे वर्ग में नौवीं व दसवीं कक्षाओं की छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम वर्ग से सुभाष चंद्र बोस सदन की शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व लक्ष्मीबाई सदन की छात्रा नेहा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरे वर्ग में सरस्वती सदन की आरती ने प्रथम स्थान व स्वामी विवेकानंद सदन से सोनिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य संतोष धर्माणी ने छात्रों और छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर शिक्षक वर्ग में राजेश कुमार, रमेश कुमार, र¨वद्र कुमार, मनोहरलाल , देशराज, सपना देवी, रीता देवी, प्यार ¨सह, म¨नदर, अनुराग, सपना, संतोष, रेखा देवी, नरेश कुमार, प्रवीण सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी