सात कैदियों को मिली आजादी

बिलासपुर : हत्या के जुर्म में 20-25 साल से जिले की ओपन एयर जेल में सजायाफ्ता सात कैदियों को रिहा कर दिया गया है।

By Edited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 04:10 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 12:50 PM (IST)
सात कैदियों को मिली आजादी
सात कैदियों को मिली आजादी
जागरण संवाददाता, बिलासपुर : हत्या के जुर्म में 20-25 साल से जिले की ओपन एयर जेल में सजायाफ्ता सात कैदियों को उनके चरित्र में सुधार को देखते हुए राज्य सरकार की अनुशंसा के आधार पर जेल प्रशासन ने आज रिहा कर दिया। 15 अगस्त आजादी के दौरान इन्हें जेल प्रशासन ने रिहा करते हुए इनके घरों में भेज दिया है। जेल अधीक्षक ने मंगलवार को यहां बताया कि हत्या के दोष में जिला जेल में बंद कैदियों में रणजीत ¨सह निवासी शाहतलाई क्षेत्र 1994 से जेल में बंद था। रामदास निवास कसौली जिला सोलन, चंद्रमोहन इलाका दंगोली जिला ऊना, सर्वत इलाका रामशहर जिला सोलन, प्रेम ¨सह सुंदरनगर जिला मंडी, हंसराज कसौली जिला सोलन, सुरजीत गगरेट जिला ऊना को आज जिला जेल से उम्र कैद से रिहा कर दिया गया है।
chat bot
आपका साथी