एनएसएस शिविर में दी सेवा भाव से कार्य करने की सीख

स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में वीरवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हो गया। समापन समारोह पर मुख्यातिथि के रूप में उपमंडल अधिकारी शशि पाल शर्मा ने शिरकत की। कैंप की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर मनोरमा चौहान और

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 07:46 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 07:46 PM (IST)
एनएसएस शिविर में दी सेवा भाव से कार्य करने की सीख
एनएसएस शिविर में दी सेवा भाव से कार्य करने की सीख

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में वीरवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हो गया। समापन समारोह पर मुख्यातिथि उपमंडल अधिकारी शशि पाल शर्मा थे। शिविर की कोऑर्डिनेटर प्रो. मनोरमा चौहान व डॉक्टर राजेंद्र शर्मा ने बताया कि शिविर में 85 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। इसमें सुबह छह बजे उठने से लेकर योगा, प्रार्थना सहित शैक्षिक स्तर खेल व सांस्कृतिक क्रियाएं और सेवा भाव और सेवा के कार्य के बारे में जानकारी दी। सात दिवसीय क्रियाओं के अलावा कलरी गांव का सर्वेक्षण किया गया था जिसमें लोगों से शिक्षा घर स्वच्छता पानी ऊर्जा और कचरा प्रबंधन आदि विषय पर जानकारी एकत्रित की तथा गांव की प्रमुख समस्याओं के बारे में पूछा गया। इस मौके पर वंसुधरा राजन भारद्वाज प्राचार्य, डॉ आरडी शर्मा, डॉ कुलदीप ¨सह, डॉ यामिनी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी