स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया

दैनिक जागरण की स्वच्छता के प्रति चलाई गई मुहिम 'मेरा स्वच्छ भारत'

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 04:16 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 09:16 PM (IST)
स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया
स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया

संवाद सहयोगी घुमारवीं : दैनिक जागरण की स्वच्छता के प्रति चलाई गई मुहिम 'मेरा स्वच्छ भारत' के तहत स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं में सफाई अभियान छेड़ा गया। अभियान के दौरान विद्यार्थियों ने न केवल स्कूल परिसर में सफाई की तथा भविष्य में कूड़ा कूड़ेदान में डालने व अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की शपथ ली।

------------------

प्रीति ने बताया कि सफाई जीवन में बहुत मायने रखती है। स्वस्थ वातावरण के लिए हमें स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। सभी को सफाई के प्रति सचेत होना पड़ेगा। तभी हमारा भारत स्वच्छ बनेगा ।

----------------------

अनुपमा ने कहा कि युवाओं को सफाई के लिए आगे आना चाहिए। युवा समाज को बदलने की ताकत रखते हैं। उनको अपने आस-पड़ोस के लोगों को न केवल स्वच्छता का महत्व बताना चाहिए बल्कि इसके प्रति प्रेरित भी करना चाहिए।

----------------------

अंकिता का कहना है कि जिस तरह लोग घरों में सफाई रखते हैं, उसी तरह समाज को स्वच्छ बनाने के लिए उन्हें आगे आना पड़ेगा। यह कार्य मिल जुलकर पूर्ण होगा।

---------------------

अमन का कहना है कि दैनिक जागरण की यह मुहिम बहुत अच्छा कदम है। लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस मुहिम में जुड़कर अपने घर, समाज, शहर और देश को स्वच्छ बनाना चाहिए ।

-----------------------

विकास का कहना है कि आजकल के दौर में हर जगह प्लास्टिक का कूड़ा कचरा रहता है। लोगों को कूड़े को कूड़ेदान में ही डालना चाहिए तथा प्लास्टिक का प्रयोग पूर्ण रूप से बंद कर देना चाहिए।

--------------------

अक्षय का कहना है कि प्लास्टिक प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है। सरकार को इसे पूर्ण रूप से बंद करना चाहिए। लोगों को भी इस प्लास्टिक को बंद करने में सहयोग देना चाहिए।

-------------------

ऋत्विक का कहना है कि दैनिक जागरण की मुहिम काबिले तारीफ है। इससे सभी लोगों को स्वच्छता के फायदों का पता चलेगा। सभी को इस अभियान में जुड़ कर भारत को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित होंगे।

chat bot
आपका साथी