एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांदपुर के एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता पखवाड़ा मनाते हुए शनिवार को रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। प्रधानाचार्य निर्मला चौहान ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कैडेट्स ने ग्राम पंचायत चांदपुर के भंदवाड वार्ड में स्थित शिव मंदिर परिसर व सब डिपो चांदपुर के परिसर की साफ सफाई की। एनसीसी कैडेट्स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Dec 2018 03:18 PM (IST) Updated:Sun, 09 Dec 2018 04:52 PM (IST)
एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाल  दिया स्वच्छता का संदेश
एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश

संवाद सहयोगी, कंदरौर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांदपुर के एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता पखवाड़ा मनाते हुए रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। प्रधानाचार्य निर्मला चौहान ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कैडेट्स ने ग्राम पंचायत चांदपुर के भंदवाड वार्ड में स्थित शिव मंदिर परिसर व सब डिपो चांदपुर परिसर की सफाई की। एनसीसी कैडेट्स ने स्थानीय जनता व ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर सफाई अभियान को सफल बनाया। कैडेट्स ने स्थानीय जनता को कचरा प्रबंधन के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया तथा स्वच्छता को बनाए रखने का संदेश दिया। इस दौरान विजय राम ठाकुर अधिवक्ता, संजीव कुमार, संतोष देवी, सीमा देवी, बंशीलाल व अश्वनी आदि उपस्थित रहे। विजय कुमार ठाकुर ने जनता को एनसीसी संगठन की स्वच्छता के क्षेत्र में अहम भूमिका के बारे में संदेश दिया। शिव कुमार प्रभारी एनसीसी ने बताया कि कैडेट्स इस मंदिर परिसर को साफ सुथरा रखने में समय-समय पर स्थानीय जनता का सहयोग करते रहे हैं।

chat bot
आपका साथी