डबललेन हाईवे पर निर्माणाधीन पुलों का पूरा होगा काम

:केंद्र ने अब सडक के साथ साथ पुलों के निर्माण को मंजूर किए तैंतालीस करोड रुपये मंजूर हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 02:51 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 02:51 PM (IST)
डबललेन हाईवे पर निर्माणाधीन पुलों का पूरा होगा काम
डबललेन हाईवे पर निर्माणाधीन पुलों का पूरा होगा काम

जागरण टीम, घुमारवीं/दधोल : कंदरौर से लेकर हमीरपुर बाइपास क्षेत्र तक डबललेन हाईवे के निर्माण को लेकर केंद्र से पैसा मंजूर होते ही अब इस मार्ग पर अधूरे पड़े पुलों के निर्माण का काम भी पूरा हो सकेगा। इन पुलों का निर्माण पूरा होने के बाद यहां पर वाहनों के आवागमन को लेकर आने वाली दिक्कतों का भी सथाई समाधान हो सकेगा। यह जानकारी लोक निर्माण विभाग के एनएच ¨वग के एसडीओ डीसी शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि कंदरौर से लेकर हमीरपुर बाईपास तक कुल ग्यारह पुलों का निर्माण डबललेन हाईवे पर होना तय हुआ था। बीच में डबललेन के काम के लिए तय किए गए बजट के खत्म होने के बाद इस पर काम रूक गया था। अब घुमारवीं के सीर खड्ड पुल, मझासू, टिक्करी, भिडा, गसौती खडड, दधोल, उखली, बनी खडड व कुनाह आदि खड्डों पर निर्माणाधीन पुलों का निर्माण हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इन पुलों पर वर्तमान में ट्रैफिक बेहद गति से गुजरता है क्योंकि तंग हैं। अब नए सिरे से इनके निर्माण होने के बाद इनकी चौड़ाई ज्यादा होगी, जिससे आवागमन आसान हो सकेगा। इसके लिए कुल तैंतालीस करोड रुपये मंजूर हुए हैं।

chat bot
आपका साथी