मॉडल प्रदर्शनी में छाई रेणुका, तीसरा स्थान पाया

राजकीय उच्च पाठशाला मलांगन में आयोजित बाल विज्ञान मेले में मॉडल प्रदश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 03:43 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 06:28 PM (IST)
मॉडल प्रदर्शनी में छाई रेणुका, तीसरा स्थान पाया
मॉडल प्रदर्शनी में छाई रेणुका, तीसरा स्थान पाया

संवाद सहयोगी, बरठीं : राजकीय उच्च पाठशाला मलांगन में आयोजित बाल विज्ञान मेले में मॉडल प्रदर्शनी में राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला बड़गांव की होनहार छात्रा रेणुका के मॉडल ने तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य व अध्यापकों ने उसका स्वागत किया। रेणुका ने विज्ञान शिक्षक संजीव रठौर की प्रेरणा से फल-सब्जी विक्रेताओं व आम आदमी को बहुत राहत व लाभ पहुंचाने वाला एक मॉडल तैयार किया है। कम लागत पर बिना बिजली के ऐसी तकनीक इस मॉडल के माध्यम से बताई गई है, जिससे काफी दिनों तक फल-सब्जियों को खराब होने से बचाया जा सकता है। बड़गांव पाठशाला के प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने बताया कि ऐसे मॉडल के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा भी निखरती है और समाज को भी लाभ पहुंचता है। इस अवसर पर डॉ. रमेश जसवाल, बलदेव ठाकुर, कमलदेव, सीमा, प्रशांत, सोनिका, मीना, सतीश, अनिल, संजीव रठौर, अनंत राम, पुष्पा, ब्रह्माी तथा अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहा।

chat bot
आपका साथी