सीएम ने झंडूता को दिया पुलिस थाने का तोहफा

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बिलासपुर के झंडूता में पुलिस थाना खोलने की घोषणा की है। उन्होंने गेहड़वीं को आइटीआइ का भी तोहफा दिया है।

By Munish DixitEdited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 02:24 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 02:31 PM (IST)
सीएम ने झंडूता को दिया पुलिस थाने का तोहफा

जेएनएन, बिलासपुर : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बिलासपुर के झंडूता में पुलिस थाना खोलने की घोषणा की है। उन्होंने गेहड़वीं को आइटीआइ का भी तोहफा दिया है। इससे पूर्व उन्होंने पंजगाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया तथा जामला-सलनू सड़क जनता को समर्पित की।

पढ़ें: कभी मनाली की वादियों में भी थिरके थे जयललिता के कदम

इस मौके पर सीएम ने कहा कि प्रदेश में गोवंश को आश्रय देने के प्रयास हो रहे है। लेकिन इसके लिए जनता का सहयोग बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री ने डडोह-बरठी् व झंडूता को जोडऩे के लिए सीर खड्ड पर पुल बनाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री आज बिलासपुर जिले के दौरे पर हैं।

पढ़ें: मंडी में सराज भाजपा के खिलाफ उग्र हुई कांग्रेस, धरना

chat bot
आपका साथी