जहरीला पदार्थ खाने से व्यक्ति की मौत

पुलिस थाना बिलासपुर के तहत जहरीला पदार्थ खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 06:17 AM (IST)
जहरीला पदार्थ खाने से व्यक्ति की मौत
जहरीला पदार्थ खाने से व्यक्ति की मौत

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : पुलिस थाना बिलासपुर के तहत जहरीला पदार्थ खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। राजपुरा निवासी 38 वर्षीय श्याम लाल पुत्र निक्का राम ने शनिवार रात को कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। स्वजन उसे क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले गए जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के लिए बाद आइजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। स्व्जनों ने उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद स्वजन उसे वापस ले आए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा स्वजनों के हवाले कर दिया है। एसएचओ यशवंत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसके बारे में अधिक जानकारी दी जा सकती है कि उसने किस वस्तु का सेवन किया था।

chat bot
आपका साथी