एनएसएस स्वयंसेवियों ने छेड़ा सफाई अभियान

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर में रविवार को एनएसएस शिविर क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 03:56 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 05:52 PM (IST)
एनएसएस स्वयंसेवियों ने  छेड़ा सफाई अभियान
एनएसएस स्वयंसेवियों ने छेड़ा सफाई अभियान

संवाद सहयोगी, भगेड़ : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर में रविवार को एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मदन ¨सह चंदेल ने की। एनएसएस प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि शिविर में स्वयंसेवियों ने खेल के मैदान सफाई की तथा परिसर में उगी झाड़ियां व घास काटा। प्रधानाचार्य मदन ¨सह चंदेल ने कहा कि एनएसएस शिविरों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आपसी भाईचारा, मिलजुल कर काम करने की भावना को विकसित करना तथा उनमें आत्मविश्वास जागृत करना है। स्वयंसेवियों में दूसरों की सेवा करने की भावना होनी चाहिए। तभी वह एक सफल इंसान बन सकते हैं। इस तरह के शिविरों में भाग लेने से स्वयं कार्य करने की प्रेरणा भी मिलती है। हमें कभी भी किसी भी काम के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने स्कूल में पानी की टंकी को भी साफ किया।

chat bot
आपका साथी