घुमारवीं के गांवों से दूर होगी लो वोल्टेज की समस्या : गर्ग

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के गांवों में लो वोल्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jun 2018 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jun 2018 07:31 PM (IST)
घुमारवीं के गांवों से दूर  होगी लो वोल्टेज की समस्या : गर्ग
घुमारवीं के गांवों से दूर होगी लो वोल्टेज की समस्या : गर्ग

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के गांवों में लो वोल्टेज की दिक्कत दूर की जाएगी तथा लोगों को पर्याप्त पानी दिया जाएगा। पानी व बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए प्लान तैयार किया गया है। इसके लिए आइपीएच विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिन गांव में अधिक जरूरत है, वहां पर हैंडपंप लगाकर लोगों की समस्या का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में अधिकांश गांवों में पेयजल समस्या पर काबू पा लिया है। जिन क्षेत्रों में पानी व बिजली की समस्या चल रही है, वहां भी इसे शीघ्र दूर किया जाएगा। वह सोमवार को पट्टा पंचायत के बाड़ी, बाड़ी धार, कोटला, भब्बा, घंडालवीं के कामली सहित भपराल सहित भटवाडा, गलाह, चलालडू व समबाडी गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में लोगों को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने जनसमस्याएं सुनी तथा उनका समाधान किया।

विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के कई गांवों के लोग पिछले लंबे समय से लो वोल्टेज की दिक्कत से जूझ रहे हैं। कई गांवों में पानी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है, जिसे दूर किया जा रहा है। इसके लिए बिजली बोर्ड को अधिक क्षमता के ट्रांसफर सहित नए ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश

दिए हैं। विधायक ने गोदड़िया सिद्ध बाड़ी के रास्ता निर्माण को एक लाख, बाबा बालक नाथ मंदिर भब्बा के चौपाल को एक लाख, भपराल में खेल मैदान को एक लाख तथा श्मशानघाट कमली के शैड निर्माण को दो लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर बलदेव, बहादुर ¨सह, कुलदीप, नरेश, ब¨जद्र ¨सह, अनिल ठाकुर, विपन, देशराज, ललिता ठाकुर, राजकुमारी, नीना, वीर ¨सह, कैप्टन राय ¨सह, माया देवी, कुलवंत चंदेल, प्रेम ¨सह, तरसेम ¨सह, सुरेश धर्माणी, बाबू लाल धर्माणी, नीलम धर्माणी, रीता धीमान, रमेश ठाकुर, राजेश ठाकुर, लाल ¨सह, सतीश कुमार, ज्ञान चंद, लेखराम, बलदेव चौहान, ओम प्रकाश, सरिता देवी व बबीता देवी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी