कटवाल का भूस्खलन प्रभावितों को उचित सहायता का आश्वासन

झंडूता विधानसभा क्षेत्र में बारिश से मची तबाही का जायजा लेने के लिए विधायक जीतराम कटवाल ने रविवार को भू-स्खलन के कारण प्रभावित क्षेत्र खालसाय बसंदवाडी नखलेहडा ज्योरिपतन का दौरा किया तथा आपदा ग्रस्त परिवारों से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 04:58 PM (IST) Updated:Sun, 25 Aug 2019 04:58 PM (IST)
कटवाल का भूस्खलन प्रभावितों को उचित सहायता का आश्वासन
कटवाल का भूस्खलन प्रभावितों को उचित सहायता का आश्वासन

संवाद सहयोगी, झंडूता : झंडूता विधानसभा क्षेत्र में बारिश से मची तबाही का जायजा लेने के लिए विधायक जीतराम कटवाल ने रविवार को खालसाय, बसंदवाडी, नखलेहड़ा, ज्योरिपतन का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावित परिवारों को उचित सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिए। वहीं सिचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल लाइनों को अतिशीघ्र दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो।

विधायक ने रपेड़ में बनाए जा रहे पुल के निर्माण कार्य का दौरा किया, जो भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया था।  उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए पुल के निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि कम वोल्टेज की समस्या को दूर करने कर लिए बरठीं में 33 केवी सब स्टेशन का कार्य प्रगति पर है। इसके बनने से आने वाले दिनों में क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्य का हल हो जाएगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुभाष मन्हास, सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता पीडी शर्मा, प्रधान प्रेमलाल चौधरी भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी