रात को घर जा रहे व्‍यक्‍ित पर नकाबपोश बदमाशों ने कर दिया हमला, ग्रामीणों ने बचाई जान Bilaspur News

घुमारवीं के पास कलेह गांव में रात को घर लौट रहे एक व्यक्ति पर नकाबपोशों ने घेरकर हमला कर दिया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 01:27 PM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 01:27 PM (IST)
रात को घर जा रहे व्‍यक्‍ित पर नकाबपोश बदमाशों ने कर दिया हमला, ग्रामीणों ने बचाई जान Bilaspur News
रात को घर जा रहे व्‍यक्‍ित पर नकाबपोश बदमाशों ने कर दिया हमला, ग्रामीणों ने बचाई जान Bilaspur News

बिलासपुर, जेएनएन। घुमारवीं के पास कलेह गांव में रात को घर लौट रहे एक व्यक्ति पर नकाबपोशों ने घेरकर हमला कर दिया। हमले के शिकार व्यक्ति के चिल्लाने पर मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इस पर बदमाश मौके पर से भागने में कामयाब हो गए। पंचायत के प्लेह गांव में बीती रात जंजघर के पास बैठे सात नकाबपोश लोगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। चिल्लाने की आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और शातिर अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए। इस घटना के शिकार हुए कसेह गांव के संजीव कुमार पुत्र रामदास ने बताया रात 9:30 बजे के करीब बिलासपुर से घर की ओर जा रहा था तथा प्लेह गांव के पास बने जंजघर में सात लोग बैठे थे, जिन्होंने चेहरे काले कपड़े से छिपा रखे थे। अंधेरे में उनकी पहचान न होने के कारण उन्होंने बैठने को कहा, लेकिन वह वहां से निकले लगा तो उन्होंने डंडे से वार कर दिया और दूसरे लोग भी उन्हें मारने के लिए दौड़े।

चिल्लाने की आवाज सुनते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर पहुंचे लोगों की आहट सुनते ही अंधेरे का फायदा उठाकर शातिर वहां से भाग गए। ग्रामीणों ने पुलिस थाना घुमारवीं में इस घटना की सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के साथ ग्रामीणों ने भी काफी ढूंढा, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। इस घटना से गांव में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण कपिल, संजीव, अनिल, राकेश शर्मा, अमरजीत, निखिलेश, सुरेश, जोगिंद्र सहित अन्‍य ने उन्‍हें ढूंढने का प्रयास किया। वही औहर गांव की वार्ड पंच रचना ने बताया इस घटना से लोग सहमे हुए हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इस घटना को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए तथा बाहरी लोगों पर अंकुश लगाया जाए।

chat bot
आपका साथी